संविधान किसे कहते हैं

संविधान किसे कहते हैं


विषय – संविधान किसे कहते हैं

संविधान जिस प्रकार से मनुष्य के जीवन के संचालन की कार्य प्रणाली होती है। उसी प्रकार से देश की संचालन की भी एक कार्य प्रणाली होती है। जिसे हम संविधान कहते हैं।

संविधान – उन ‘नियमों तथा सिद्धांतो’ का समन्वय ‘जिसके आधार पर राज्य का संचालन’ तथा शासन के स्वरूप व संगठन का निर्धारण होता है, और राज्यो तथा नागरिको के बीच संबंधों का नियमन होता है संविधान कहलाता है।

संविधान को दो भागों में बाँटा गया है। एक तो ‘दस्‍तावेजों की प्रकृति के आधार’ पर संविधान को दो भागों में बाँटा गया है। और दूसरा ‘राजनीति की प्रकृति’ के आधार पर भी संविधान को दो भागों में बाँटा गया है।

 


1. दस्‍तावेज की प्रकृति के आधार पर संविधान

दस्‍तावेज की प्रकृति के आधार पर संविधान दो प्रकार के होते हैं।

i. लिखित संविधान – 

जब हम सारे-के-सारे मौलिक नियमों को एक पुस्‍तक में क्रमबद्ध तरीके से रख देते हैं, तो ऐसे संविधान काे लिखित संविधान कहते हैं। या जिसमें नियमों और कानून का वर्णन होता है, जो किसी राष्‍ट्र और संस्‍था आदि को चलाने के लिए निर्धारित किए जाते हैं।

ii. अलिखित संविधान –

अलिखित संविधान का मतलब यह है कि संविधान तो है लेकिन उसे भारत और अमेरिका के संविधान की तरह पुस्‍तक में नहीं रखा गया है । अर्थात शिक्षा का अधिकार अलग पेपर में है, स्‍वतंत्रता के अधिकारों को अलग पेपरों में रखा गया है, और नागरिकता के अधिकार अलग उसमें हैं। जब सारे चीजें अलग-अलग होती हैं। तो उसे अलिखित संविधान कहते हैं।


लिखित संविधान अलिखित संविधान
भारत ब्रिटिश, कैनाडा, इजराइल
अमेरिका न्‍यूजीलैंड, सउदी अरब


2.राजनीति की प्रकृति के आधार पर संविधान

राजनीति की प्रकृतिक के आधार पर संविधान दो प्रकार के होते हैं।

i. एकात्‍मक संविधान – 

एकात्‍मक संविधान से आशय है कि एक ऐसी व्‍यवस्‍था जहॉं पर शासन का सिर्फ एक स्‍तर होता है। अर्थात  जहॉं पर सारी शक्तियॉं केन्‍द्र के पास होती है। उसे एकात्‍मक संविधान कहते हैं । जैसे – ब्रिटिश और फ्रेंच का संविधान एकात्‍मक संविधान है।

ii. संघीय संविधान – 

ऐसा संविधान जहॉं पर शक्तियों का बँटवारा या विकेन्‍द्रीकरण होता है उसे संघीय संविधान कहते हैं। इसमें शक्तियों का बँटवारा कहीं स्‍तरों में होता है।

जैसे – अमे‍रिका, कैनाडा ऑस्‍ट्रेलिया का संविधान संघीय संविधान है।

एकात्‍मक संविधान में शक्तियाँ
1 स्‍तर  →  केन्‍द्र सरकार
संघीय संविधान में शक्तियों का विभाजन

1 स्‍तर  →  केन्‍द्र सरकार

2 स्‍तर  →   राज्‍य सरकार

3 स्‍तर  →   स्‍थानीय प्रशासन

ऐसी व्‍यवस्‍थाऍं अमेरिका, कनाडा और आस्‍ट्रेलिया में हैं ।


3. विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान (Largest Constitution)

संविधान एक तो अनुच्‍छेद (Articals) के हिसाब से बड़ा होता है, और दूसरा शब्‍दों की संख्‍या (Number of words) के हिसाब से बड़ा होता है।

1.अनुच्‍छेद के आधार पर –

अनुच्‍छेद के हिसाब से दुनिया का सबसे संविधान भारत का है। क्‍योंकि भारतीय संविधान में (395 अनुच्‍छेद) हैंं। जो विश्‍व के सभी संविधानोंं में सबसे ज्‍यादा है ।

2. शब्‍दों की संख्‍या –

शब्‍दों की संख्‍या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा संविधान भारत का है। भारतीय संविधान में लगभग (1.5 Lakhs)  शब्‍द हैं।


4. विश्‍व का सबसे छोटा संविधान (Smallest Constitution)

1.अनुच्‍छेद के आधार पर – 

(Article) के आधार पर विश्‍व का सबसे छोटा संविधा अमेरिका (USA) का है। जिसमें मात्र 7 अनुच्‍छेद सम्मलित हैं। और अमेरिका का संविधान (दुनिया का पहला लिखित संविधान) है, जो 1789 में लागू हुआ था ।

2.शब्‍दों की संख्‍या के आधार पर – 

शब्‍दों के संख्‍या के आधार पर विश्‍व का सबसे छोटा संविधान (Monaco) का है। जिसमें 3814 शब्‍द हैं।


5. विश्‍व का सबसे नया संविधान (Latest Constitution)

विश्‍व का सबसे नया संविधान नेपाल का है। जो 20 सितम्‍बर 2015 काे बना। 


Read More Post….

भारतीय राजव्‍यवस्‍था 

FAQ – Related – संविधान किसे कहते हैं

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”संविधान को कितने भागों में बॉंटा गया है ?” answer-0=”संविधान को दो भागों में बॉंटा गया है । एक तो दस्ता्वेजों की प्रकृति के आधार पर संविधान को बॉंटा गया है।और दूसरा राजनीति की प्रकृति के आधार पर भी संविधान को बॉंटा गया है ।” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”दस्‍तावेज की प्रकृति के आधार पर संविधान को कितने भागों में बॉंटा गया है ?” answer-1=”दस्‍तावेज की प्रकृति के आधार पर संविधान को दो भागों में बॉंटा गया है। 1. लिखित संविधान 2. अलिखित संविधान” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”राजनीति प्रकृति के आधार पर संविधान को कितने भागों में बॉंटा गया है ? गया ” answer-2=”राजनीति प्रकृति के आधार पर संविधान को दो भागों में बॉंटा गया है । 1. एकात्‍मक संविधान 2. संघीय संविधान ” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”लिखित संविधान किसे कहते है ? ” answer-3=”जब हम सारे-के-सारे मौलिक नियमों को एक पुस्तसक में क्रमबद्ध तरीके से रख देते है तो ऐसे संविधान काे लिखित संविधान कहते हैं। या जिसमें नियमों और कानून का वर्णन होता है, जो किसी राष्‍ट्र और संस्थान आदि को चलाने के लिए निर्धारित किए जाते हैं।” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”अलिखित संविधान किसे कहते हैं ?” answer-4=”अलिखित संविधान का मतलब यह है कि संविधान तो है लेकिन उसे भारत और अमेरिका के संविधान की तरह एक पुस्तक में नहीं रखा गया है । अर्थात शिक्षा का अधिकार अलग पेपर में है, स्वतंत्रता के अधिकारों को अलग पेपर में रखा गया है, और नागरिकता के अधिकार अलग उसमें हैं। जब सारे चीजें अलग-अलग होती हैं। तो उसे अलिखित संविधान कहते हैं।” image-4=”” headline-5=”h2″ question-5=”एकात्‍मक संविधान किसे कहते हैं ?” answer-5=”एकात्मक संविधान से आशय है कि एक ऐसी व्यवस्था जहॉं पर शासन का सिर्फ एक स्तर होता है। अर्थात जहॉं पर सारी शक्तियॉं केन्द्र के पास होती है। उसे एकात्मक संविधान कहते हैं । जैसे – ब्रिटिश और फ्रेंच का संविधान एकात्म्क संविधान है। 1 स्तपर → केन्द्रि सरकार ” image-5=”” headline-6=”h2″ question-6=”सं‍घीय संंविधान किसे कहते हैं ? ” answer-6=”ऐसा संविधान जहॉं पर शक्तियों का बँटवारा या विकेन्द्रीकरण होता है उसे संघीय संविधान कहते हैं। इसमें शक्तियों का बँटवारा कहीं स्‍तरों में होता है । जैसे – अमे‍रिका, कैनाडा ऑस्ट्रेलिया का संविधान संघीय संविधान है। 1 स्तर → केन्द्रं सर 2 स्तर → राज्य् सरकार 3 स्तर → स्थानीय शासन ” image-6=”” headline-7=”h2″ question-7=”अनुच्‍छेद के आधार पर विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है ? ” answer-7=”अनुच्‍छेद के आधार पर विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान भारत का है जिसमें 395 अनुच्‍छेद हैं। ” image-7=”” headline-8=”h2″ question-8=”अनुच्‍छेद के आधार पर विश्‍व का सबसे छोटा संविधान कौन-सा है ? ” answer-8=”अनुच्‍छेद के आधार पर विश्‍व का सबसे छोटा संविधान अमेरिका का है । जिसमें मात्र 7 अनुच्‍छेद हैं । ” image-8=”” headline-9=”h2″ question-9=”विश्‍व का पहला लिखित संविधान किस देश का है ?” answer-9=”विश्‍व का पहला लिखित संविधान अमेरिका का है । जो 1789 में लागू हुआ था ।” image-9=”” headline-10=”h2″ question-10=”शब्‍दों की संख्‍या के आधार पर विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है ?” answer-10=”शब्‍दों की संख्‍या के आधार पर विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान भारत का है। जिसमें लगभग 1.5 Lakhs शब्‍द हैं ।” image-10=”” count=”11″ html=”true” css_class=””]

Visit Facebook Page ….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Share