उत्तराखंड स्‍थापना दिवस

उत्तराखंड राज्‍य की स्‍थापना 9 नवम्‍बर सन 2000  की गयी।

उत्तरांचल राज्‍य विधेयक 

 लोक सभा में 1 अगस्‍त 2000 को पारित हुआ

राज्‍य सभा में 10 अगस्‍त 2000 को पारित किया गया। 

उत्तरांचल राज्‍य विधेयक  

राष्‍ट्रपति द्वारा 28 अगस्‍त सन 2000 में स्‍वीकृत किया गया। जिसके बाद उत्तरांचल को एक राज्‍य का दर्जा मिला। 

उत्तरांचल राज्‍य विधेयक  

देश के 10वें राष्‍ट्रपति (K. R. Narayan) द्वारा स्‍वीकृत किया । जिनका पूरा नाम कोच्‍चेरील रामन नारायण है। 

9 नवम्‍बर सन 2000 से लेकर के 31 दिसम्‍बर सन 2006 तक प्रदेश का नाम उत्तरांचल राज्‍य था। 

तत्‍पश्‍चात 1 जनवरी सन 2007 को राज्‍य का नाम बदलकर उत्तराखंड रखा गया। 

राज्‍य की प्रथम भाषा हिन्‍दी तथा द्वितीय भाषा संस्‍कृत है।

संस्‍कृत भाषा को सन 2010 में राज्‍य की द्वितीय भाषा का दर्जा मिला।

राज्‍य स्‍थापना के समय उत्तराखंड की राज्‍यधानी देहरादून को बनाया गया।

वर्तमान समय में राज्‍य की ग्रीष्‍मकालीन राज्‍यधानी गैरसैंण है। जिसे 20 जून 2020 को घोषित किया गया।

उत्तराखंड स्‍वतंत्र भारत का 27 वॉं राज्‍य है।

पर्वतीय राज्‍यों में यह देश का 11 वॉं राज्‍य है।

उत्तराखंड स्‍थापना दिवस