उत्तराखंड के वाद्य यंत्र

इस  वाद्ययंत्र का नाम मशकबीन है। जिसे  मुँह में रखकर फूक मारकर बजाया जाता  है।

 मशकबीन 

यह वाद्ययंत्र एक कपड़े का थैलीनुमा  में बंधा होता है, जिसमें 5 बांसुरी यंत्र लगे होते हैं।  

 मशकबीन 

एकतारा या इकतारा वाद्ययंत्र भारत के संगीत का एक लोकप्रिय वाद्ययंत्र है,।जिसमें एक ही तार होता है। 

एकतारा या इकतारा वाद्ययंत्र

इस वाद्ययंत्र का प्रयोग बाद्दी जाति और मिरासी जाति के लोग अपने जीवन यापन करने के लिए सारंगी वाद्ययंत्र को बजाते हैं। 

 सारंगी वाद्ययंत्र 

यह वाद्य यंत्र पशु के खाल अर्थात चर्म से बनाये जाते हैं

ढोल-दमाऊँ  वाद्य यंत्र

राज्‍य में इस वाद्य यंत्र को शुभ अवसर तथा धार्मिक कार्यों में बजाया जाता है।

ढोल-दमाऊँ  वाद्य यंत्र

इस वाद्य यंत्र का निर्माण रिंगाल नामक वृक्ष से की जाती है, 

अल्‍गोजा (बांसुरी