गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान

गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान की स्‍थापना सन 1980 में की गई थी। जो उत्तराखंड राज्‍य के उत्तरकाशी जिल्‍ले में स्थित है।

इस राष्‍ट्रीय उद्यान नाम गोविंद बल्‍लव पंथ के नाम पर रखा गया है।

गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान का मुख्‍यालय प्रदेश की राज्‍यधानी देहरादून में स्थित है।

जहॉं से इस राष्‍ट्रीय उद्यान को संचालित किया जाता है।

गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान के मध्‍य में रूइसियार नामक झील स्थित है।

गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान के प्रमुख जीव हिम तेंदुआ, काला भालू, कस्‍तूरी मृग, भूरा भालू, मोनाल इत्‍यादि जीव पाये जाते हैं। 

गोविंद राष्‍ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 472 वर्ग Km है।