कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान की स्‍थापना सन 1936 में हुई थी।उस समय इस राष्‍ट्रीय उद्यान का नाम हेली राष्‍ट्रीय उद्यान था।   

कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

जब भारत स्‍वतंत्र हुआ तो इसका नाम हेली राष्‍ट्रीय उद्यान से बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया।

कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

देश की आजादी के 10 वर्ष बाद सन 1957 में इस राष्‍ट्रीय उद्यान का नाम रामगंगा नेशनल पार्क से बदलकर कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान किया गया।

 इस राष्‍ट्रीय उद्यान का मुख्‍यालय नैनीताल जिले  (कालाढूंगी) में स्थित है।

कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान को चार जोन्‍स में बांटा गया है। झिरना रेंज, बिजरानी रेंज, दुर्गादेवी रेंज, ढिकाला रेंज 

कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान भारत का ही नहीं एशिया का पहला राष्‍ट्रीय उद्यान है।