उत्तराखंड का राष्‍ट्रीय पशु - कस्‍तूरी मृग 

कस्‍तूरी मृग को (हिमालय का मस्‍कडियर) कहते हैं। 

इस मृग का वैज्ञानिक नाम  (मास्‍कस काइसोगाॅस्‍टर) है। 

आत्‍म रक्षा के लिए इसमें सींग के बजाय दो बड़े-बड़े दांत पाये जाते हैं। जो बाहर की ओर निकले होते हैं।  

1982 में चमोली जिले के कॉंचुला खर्क में कस्‍तूरी मृग  (प्रजनन एवं संरक्षण) केन्‍द्र की स्‍थापना की गई

इस मृग के जीवन की औसत आयु 20 वर्ष की होती है। तथा मादा मृग एक बार में एक ही मृग को जन्‍म देती है। 

कस्‍तूरी मृग का रंग भूरा होता है। तथा मादा मृग गर्भधारण की 6 माह की होती है 

 मादा मृग गर्भधारण की 6 माह की होती है