उत्तराखंड की नदियों के तटीय क्षेत्र

उत्तराखंड की नदियों के तटीय क्षेत्र

उत्तराखंड की नदियों के तटीय क्षेत्र

उत्तराखंड की नदियों के तटीय क्षेत्र में उत्तराखंड के सभी पंच प्रयाग, पंच बद्री तथा पंच केदार के क्षेत्र भी शामिल हैं।

चमोली जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

सगंम क्षेत्र
 व सरस्‍वती नदी का संगम चमोली के माणा गांव के पास  (केशवप्रयाग)
अलकनन्‍दा व ऋषिगंगा  नदी का संगम चमोली (बद्रीनाथ)
अलकनन्‍दा व हेमगंगा नदी का संगम चमोली (गोविंद घाट)
अलकनन्‍दा व लक्ष्‍मणगंगा का संगम चमोली (गोविंद घाट)
पश्चिमी धौली गंगा व ऋषि गंगा का संगम चमोली (ऋषिप्रयाग) रेनी
श्चिमी धौली गंगा व गणेश गंगा का संगम चमोली (गमसाली नीत)
अलकनन्‍दा व कल्‍पगंगा का संगम चमोली (हेलंग या तिरपणी)
अलकनन्‍दा व गुरूड़गंगा का संगम चमोली (पैनखण्‍डा)
अलकनन्‍दा व पश्चिमी धौली गंगा का संगम चमोली (विष्‍णुप्रयाग)
अलकनन्‍दा व नन्‍दाकिनी नदी का संगम चमोली (नन्‍दप्रयाग)

 


रूद्रप्रयाग जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
मंदाकिनी व सरस्‍वती, अदृश्‍य मधुगंगा, क्षीरगंगा, स्‍वर्णगौरी  रूद्रप्रयाग जनपद (केदारनाथ)
मंदाकिनी व द्यूलगाड नदी   रूद्रप्रयाग जनपद (अगस्‍त्‍यमुनि)
मंदाकिनी व अलसतरंगिणी नदी रूद्रप्रयाग जनपद (सूर्यप्रयाग)
मंदाकिनी व सोन गंगा रूद्रप्रयाग जनपद (सोन प्रयाग)
मंदाकिनी व कालीगंगा के संगम  रूद्रप्रयाग जनपद (कोटिप्रयाग)
मंदाकिनी व अलकनन्‍दा नदी रूद्रप्रयाग जनपद

 

पौढी जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
अलकनन्‍दा व खांडव गंगा नदी पौढ़ी जनपद (शिवप्रयाग)
गंगा व नयार (नवालका)  पौढ़ी जनपद (इन्‍द्रप्रयाग, व्‍यासघाट)
पश्चि. व पूर्वी नयार नदी का संगम पौढ़ी जनपद (सतपुली के पास)

 

उत्तरकाशी जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
भागीरथी व आकाश गंगा उत्तरकाशी जनपद (गोमुख)
भागीरथी व केदारगंगा उत्तरकाशी जनपद (गंगोत्री)
भागीरथी व जाह्नवी या जड़ गंगा उत्तरकाशी जनपद (लंका)
भागीरथी व जलंध्री गंगा उत्तरकाशी जनपद (हर्षिल)
भागीरथी व खीर गंगा उत्तरकाशी जनपद (धराली के निकट)
भागीरथी व हत्‍याहारिणी नदी संगम उत्तरकाशी जनपद (मुखवा के निकट)
भागीरथी व वरूणा नदी संगम उत्तरकाशी जनपद

टिहरी जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
गंगोत्री व भिलंगना नदी संगम टिहरी जनपद (गणेश प्रयाग) पुरानी टिहरी
अलकनन्‍दा व भागीरथी नदी संगम टिहरी जनपद (देवप्रयाग)

 

देहरादून जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
गंगा व चन्‍द्रभागा नदी का संगम देहरादून जनपद (ऋषिकेश)
यमुना व रिखवाड़ा नदी का संगम देहरादून जनपद (लाखामण्‍डम)
यमुना व टोंस नदी का संगम देहरादून जनपद (डाक पत्‍थर)
टोंस व पाबर नदी का संगम देहरादून जनपद (चकराता)

 

पिथौरागढ़ जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम Location
दारमा व लस्‍सर यांगटी नदी  पिथौरागढ़ जनपद (टिडांग)
गोरगंगा व मंदकनिया नदी  पिथौरागढ़ जनपद (मदनकोट, जाहौर
काली व कुटी यांग्‍टी नदी पिथौरागढ़ जनपद (गुंजी)
गोरी व काली (शारदा) नदी  पिथौरागढ़ जनपद (जौलजीवी)
काली व कुटी यांग्‍टी नदी  पिथौरागढ़ जनपद ( तालेश्र्वर)
सरयू व पश्चिमी रामगंगा नदी पिथौरागढ़ जनपद (रामेश्‍वर)

चम्‍पावत जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम  Location
काली व सरयू नदी  चम्‍पावत (पंचेश्‍वर)
काली व लोहाती नदी  चम्‍पावत (गढ़मुक्‍तेश्र्वर)
लधिया व लटिया नदी  चम्‍पावत (मीठा-रीठा साहिब)

 

बागेश्र्वर जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

जनपद Location
सरयू, गोमती व अदृश्‍य सरस्‍वती नदी का संगम बागेश्र्वर जनपद
सरयू व खीरगंगा नदी  बागेश्र्वर जनपद (कपकोट)
गोमती व करूणगंगा नदी  बागेश्र्वर जनपद (बैजनाथ)
कोसी व गरूण गंगा नदी  बागेश्र्वर जनपद (कौसानी)

 

 

अल्‍मोड़ा जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

संगम  Location
जटांगा व दूधगंगा का संगम अल्‍मोड़ा (जागेश्र्वर के निकट)
पश्चिमी रामगंगा व गगास नदी  अल्‍मोड़ा (भिकियासैंण)
सुरभि, नन्दिनी, व गुप्‍तसरस्‍वती नदी का संगम  अल्‍मोड़ा (विभांडेश्र्वर, द्वाराहाट)

 

नैनीताल जनपद की नदियों के संगम पर स्थित क्षेत्र

जनपद  Location
पुष्‍पभद्रा, नैनीगाड़ व गौला (गार्गी) नदी का संगम नैनीताल (रानीबाग के निकट)

उत्तराखंड की नदियों के तटवर्ती क्षेत्र

अलकनन्‍दा नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • माणा, बद्रीनाथ, पाण्‍डुकेश्र्वर, गोविन्‍द घाट, विष्‍णुप्रयाग, जोशीमठ, गोपेश्‍वर, चमोली, मैथाना, नन्‍दप्रयाग, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग।

 

पिण्‍डर नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • खाती, मनमटटी, नंदकेशरी, थराली, नारायण बगड़, सिमली, कर्णप्रयाग आदि हैं।

 

मदांकिनी नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • ऊखीमठ, गुप्‍तकाशी, बरमवारी, भटवारी, अगस्‍तमुनी, तिलवाड़ा, रूद्रप्रयाग आदि हैं।


भागीरथी नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • उत्तरकाशी, गंगोत्री, भैरोघाटी, लंका, थराली, सुखीटोप, हरसिल, डबरानी, गंगनानी, भटबाड़ी, मनेरी, डुन्‍डा, धरासू, नागनी, छाम, डांग, गणेश प्रयाग, टिहरी और देवप्रयाग।

भिलंगना नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • गंगी, गवाणा, नई टिहरी आदि नगर हैं।

 

गंगा नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  •  देवप्रयाग, कोडियाला, शिवपुरी, गुलरघाटी, मुनी की रेती, ऋषिकेश, चीला, हरिद्वार, कनखल आदि नगर हैं।

 

यमुना नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • यमनोत्री, जानकी चटटी, फूल चटटी, हनुमानचटटी, स्‍यान चटटी, नौगांव, डामटा, नैनबाग, लाखामण्‍डल, कालसी, डाकपत्‍थर आदि नगर हैं।


काली नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • तवाघाट, धारचूला, जौलजीवी, झूलाघाट, लूपरा, टनकी, गुंजी, बुधी, मपिला, जिब्‍ती, टनकपुर, बनबसा आदि हैं।

 

गौरी गंगा नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • मिलम, घनघर, मरतोली, रिलकोट, मापांग, लिलम, सेराघाट, बंगापानी, मवानी, बरम, जौलजीवी आदि हैं।

 

पूर्वी रामगंगा नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • तेजस, नामिक, विरथी, नाचिन, गोचर, थल, रामेश्र्वर आदि हैं।

पश्चिमी रामगंगा (रथवाहिनी) के तट पर स्थित क्षेत्र

  • गैरसैंण, चौखुटिया, मैखोली, हाट, मन्‍सी, भिकियासैंण, पटरपानी, कालागढ़ आदि हैं।

 

सरयू नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • बैजनाथ, बागेश्र्वर, बनकोटे, शेराघाट, रामेश्र्वर आदि हैं।

 

कोसी नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • रामनगर, कौसानी, हतपूड़ा (सोमेश्र्वर), ग्‍वालकोट, कोशी, खैरना, बेतालघाट, अमडंडा, रामनगर आदि हैं।

 

गोला नदी के तट पर स्थित क्षेत्र

  • हलद्वानी, काठगोदाम, रानीबाग, लालकुंआ, किच्‍छा आदि हैं।

 


गण्‍डकी नदी के तट पर चम्‍पावत नगर स्थित हैं। तथा वहीं भागीरथी तट तथा वरूणा व असी नदियों के मध्‍य में उत्तरकाशी नगर स्थित है।

 

Read More Post……उत्तराखंड के पंचप्रयाग

 

Visit Facebook Page ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Share
Uttarakhand Foundation Day Govind National Park Corbett National Park India China relations Musical Instruments Of Uttarakhand