Uttarakhand अबकारी एवं प्रर्वतन सिपाही Paper – 2024 |
1.”मुसे गाव-गाव बिराउ हनि हँसि-खेइ” लोकोक्ति का अर्थ है।
(A) चूहे-बिल्ली का खेल खेलना
(B) जिन्दगी एक खेल है जिसे संकट एवं खुशी के वक्त समभाव से जीना चाहिए
(C) मुसीबत में पड़े व्यक्ति का संकट में होना परंतु अन्य व्यक्तियों द्वारा उसकी मजाक बनाना
(D) मुसीबत में खुश रहकर संकट हँसते-हँसते झेलना
2.निम्नलिखित में कौन-सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है?
(A) अणिमा
(B) कामायनी
(C) लहर
(D) ऑंसू
3.हिंदी में कितने नासिक्य व्यंजन हैं?
(A) चार
(B) पॉंच
(C) तीन
(D) छ:
4.प्रागैतिहासिक शब्द का अर्थ है?
(A) क्रमबद्ध इतिहास से पूर्वकाल का
(B) क्रमबद्ध इतिहास से मध्यकाल का
(C) क्रमबद्ध इतिहास से अर्वाचीन काल
(D) क्रमबद्ध इतिहास से संबंध रखने वाला
5.सही उत्तर का चयन करे?
उदय : अस्त, ईहा : अनीहा, खंडन : ?
(A) विखंडन
(B) मंडन
(C) अनुखंडन
(D) प्रखंडन
5.थरूवाट क्षेत्र कहलाता है?
(A) काशीपुर – जसपुर
(B) हल्द्वानी – लालकुँआ
(C) किच्छा – पंतनगर
(D) खटीमा – सितारगंज
6.ध्वनियों के परस्पर मेल से क्या बनते हैं?
(A) प्रोक्ति
(B) वर्ण
(C) शब्द
(D) वाक्य
7.निम्नलिखित में विदेशी उपसर्ग है?
(A) नि
(B) बिन
(C) ब
(D) वि
8.मूसो, मूस, मूसा के लिए हिन्दी शब्द क्या है?
(A) मच्छर
(B) खरगोश
(C) चूहा
(D) मच्छली
9.सूची – I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिए?
(A) मराठी – रोमन
(B) बिन – गुरूमुखी
(C) ब – फारसी
(D) वि – देवनागरी
10. दोबारा का बटोरी छैलू बैठी जा किसकी गीत रचना है?
(A) प्रीतम भारतवाण
(B) नरेंद्र सिंह नेगी
(C) किशन महिपाल
(D) मंगलेश डंगवाल
11. दोबारा का बटोरी छैलू बैठी जा किसकी गीत रचना है?
(A) प्रीतम भारतवाण
(B) नरेंद्र सिंह नेगी
(C) किशन महिपाल
(D) मंगलेश डंगवाल
12.सूची – I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिए?
(A) कनफूल – नाक
(B) बुलाक – कान
(C) धगुला – गला
(D) तिमण्या – कलाई
13.”नौ क्वारी ब्या” लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) असमंजस की स्थिति होना
(B) कार्य में अत्यंत जटिलता होना
(C) गॉंव में कुंवारी कन्या का विवाह होना
(D) टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता होना
14.निम्न लिखित में अर्द्धविराम चिन्ह है?
(A) ,
(B) ;
(C) :
(D) ‘
15.निम्नांकित में तद्भव शब्द है?
(A) कर्म
(B) गौ
(C) विद्या
(D) सोना
16.प्रारूपण शब्द का पर्याय है?
(A) आलेखन
(B) मसौदा तैयार करना
(C) ड्राफ्टिंग
(D) उपरोक्त सभी
17.निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) उथैं का अर्थ है – उस तरफ
(B) यख का अर्थ है – यहॉं
(C) निस्स का अर्थ है – ऊपर
(D) जख का अर्थ है – जहॉं
17.निर्मला जाडू लगाती है? इस वाक्य के आधार पर निम्न में से सही-उत्तर है?
(A) इस वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय है
(B) इस वाक्य में दो उद्देश्य और एक विधेय है
(C) इस वाक्य में उद्देश्य है परन्तु विधेय नहीं
(D) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं