काल के प्रकार, भेद और परिभाषा।

काल के प्रकार


काल किसे कहते हैं

काल – जो कार्य समय के अन्‍तराल में पूरा होता है उसे काल कहते हैं।

काल के प्रकार

काल तीन प्रकार के होते हैं।

  1. वर्तमान काल
  2. भूतकाल
  3. भविष्‍य काल

 


वर्तमान काल – Present Tense

जो कार्य वर्तमान समय में घटित होने का संकेत दे रहा हो उसे वर्तमान काल कहते हैं।

वर्तमान काल के भेद

  • समान्‍य वर्तमान काल
  • पूर्ण वर्तमान काल
  • अपूर्ण/तत्‍कालीन वर्तमान काल
  • संदिग्‍ध वर्तमान काल
  • सम्‍भाव वर्तमान काल

 


1.सामान्‍य वर्तमान कालजहॉं कोई कार्य सामान्‍य ढंग से वर्तमान दिखायी दे । उसे जो कार्य हम रोज करते हैं।

जैसे –

  1. बच्‍चे खलते हैं।
  2. राधा पढ़ती है ।

 


2.पूर्ण वर्तमान काल – जहॉं पर वर्तमान समय का कार्य पूरा होने का प्रतीत हो उसे पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं।

जैसे –

  1. राम ऑफिस से आ चुका है ।
  2. गीता खाना खा चुकी है ।

3. अपूर्ण/तत्‍कालीन वर्तमान काल – जहॉं पर वर्तमान समय का कोई कार्य पूरा न होने का संकेत दे रहा हो।

जैसे –

  1. अध्‍यापक पढुा रहे हैं ।
  2. सचिन क्रिकेट खेल रहे हैं।
  3. श्‍याम सो रहा है ।

4. संदिग्‍ध वर्तमान काल – जहॉं पर वर्तमान समय का कोई कार्य पूरा होने में संदेह हो । उसे संदिग्‍ध वर्तमान काल कहते हैं ।

जैसे –

  1. वे लोग घर में होगें ।
  2. कविता बाजार गई होगी ।

5.सम्‍भाव वर्तमान काल – जहॉं पर वर्तमान समय में कोई कार्य अभी-अभी पूरा हुआ हो । उसे सम्‍भाव वर्तमान काल कहते हैं ।

जैसे –

  1. उसने खाना खा लिया है।
  2. साेन स्‍कूल से आ गया है ।

 


भूतकाल -Past Tense

जहॉं पर कोई कार्य बीते हुए समय में पूरा हो जाने का संकेत हो उसे भूतकाल कहते हैं।

भूतकाल के भेद

  • सामान्‍य भूतकाल
  • पूर्ण भूतकाल
  • अपूर्ण/तत्‍कालीन भूतकाल
  • आसन्‍न भूतकाल
  • संदिग्‍ध भूतकाल
  • हेतु हेत मद भूतकाल

 


1.सामान्‍य भूतकाल – जहॉं पर किसी कार्य के ”बीता होने” को संंकेत मिल रहा हो । उसे सामान्‍य भूतकाल कहते हैं।

जैसे –

  1. बच्‍चे ने दूध पिया ।
  2. राम देहरादून चला गया ।

2. पूर्ण भूतकाल – जहॉं पर भूतकाल का कोई कार्य बहुत पहले बीत जाने का संकेत मिले, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं ।

जैसे –

  1. 2 अक्‍टूबर को गॉंधी जी का जन्‍म हुआ।
  2. 15 अगस्‍त को देश आजाद हुआ ।

3. अपूर्ण/तत्‍कालीन भूतकाल – जहॉं पर भूतकाल का कोई कार्य अपूर्णता को दिखा रहा हो। उसे अपूर्ण/तत्‍कालीन भूतकाल कहते हैं ।

जैसे

  1. रोहित मैच खेल रहा था ।
  2. अमित पलंग पर सो रहा था ।

4.आसन्‍न भूतकाल – जहॉं पर कोई कार्य अभी-अभी हुआ हो।

जैसे –

  1. गाड़ी अभी-अभी छूट गयी ।
  2. श्‍याम घर की सफाई करके अभी-अभी गया ।

5.संदिग्‍ध भूतकाल – जहॉंं पर किसी कार्य के पूरे होने की संदिग्‍धता हो ।

जैसे –

  1. नौकर शायद दूध लेकर आया था ।
  2. राम शायद अपना कार्य पूरा कर रहा था ।

6.हेतु हेतु मद भूतकाल – जहॉं पर एक भूतकाल  के कार्य पर दूसरा भूतकाल का कार्य आश्रित या निर्भर हो ।

जैसे –

  1. यदि अपने गणित में मेहनत की होती तो आप विद्यालय में प्रथम स्‍थान पर होते ।
  2. यदि पिछले अच्‍छी बरसात हुई होती तो देश में भुखमरी से इतने बच्‍चे नहीं मरे होते ।

 

वाक्‍य का वर्गीकरण


भविष्‍य काल – Future Tense

जहॉं पर कोई कार्य को कहे जाने की बात हो रही हो उसे भविष्‍य काल कहते हैं ।

भविष्‍य काल के भेद

  • सामान्‍य भविष्‍य काल
  • संदिग्‍ध भविष्‍य काल
  • हेतु हेतु मद भविष्‍य काल

 


1.सामान्‍य भविष्‍य काल – जहॉं पर भविष्‍य काल में कोई कार्य करने की सम्‍भावना हो उस सामान्‍य भविष्‍य काल कहते हैं ।

जैसे –

  1. कल वह चला जायेगा।
  2. एक सप्‍ताह में परीक्षा समाप्‍त हो जाएगी ।

2.संदिग्‍ध भविष्‍य काल – जहॉं पर भविष्‍य काल में किसी कार्य के होने की संदिग्‍धता हो । उसे संदिग्‍ध भविष्‍य काल कहते हैं ।

जैसे –

  1. शायद पिता जी घर पहुँच गये होगें ।
  2. लगता है 2 घंंटे मे बरसात रूक जाएगी ।

3.हेतु हेतु मद भविष्‍य काल – जहॉं पर भविष्‍य काल की किसी बात पर भविष्‍य की दूसरी बात निर्भर हो । उसे हेतु हेतु मद भविष्‍य काल कहते हैं ।

जैसे –

  1. यदि आप लोग अच्‍छी मेहनत करेगें तो आप लोगों की अच्‍छी नौकरी लग जायेगी ।

 

Read More Post …समास किसे कहते हैं

 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”काल किसे कहते हैं ? ” answer-0=”जो कार्य समय के अन्तराल में पूरा होता है उसे काल कहते हैं।” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”वर्तमान काल किसे कहते हैं ?” answer-1=”जो कार्य वर्तमान समय में घटित होने का संकेत दे रहा हो उसे वर्तमान काल कहते हैं।” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”भूतकाल किसे कहते हैं ?” answer-2=”जहॉं पर कोई कार्य बीते हुए समय में पूरा हो जाने का संकेत हो उसे भूतकाल कहते हैं।” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”भविष्‍य काल किसे कहते हैं ?” answer-3=”जहॉं पर भविष्‍य में किसी कार्य को करने की बात हो रही हो उसे भविष्य काल कहते हैं ।” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”काल कितने प्रकार के होेते हैं ?” answer-4=”काल तीन प्रकार के होते हैं। वर्तमान काल, भूतकाल, भविष्‍य काल ।” image-4=”” headline-5=”h2″ question-5=”सामान्‍य भूतकाल किसे कहते हैं ?” answer-5=”जहॉं पर किसी कार्य के ”बीते होने” को संंकेत मिल रहा हो । उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं।” image-5=”” headline-6=”h2″ question-6=”सामान्‍य वर्तमान काल किसे कहते हैं ?” answer-6=”जहॉं कोई कार्य सामान्य ढंग से वर्तमान में होता दिखायी दे । अर्थात जो कार्य रोज करते हैं।” image-6=”” headline-7=”h2″ question-7=”पूर्ण वर्तमान काल किसे कहते हैं ?” answer-7=” जहॉं पर वर्तमान समय का कोई कार्य पूरा होने का प्रतीत हो उसे पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं।” image-7=”” headline-8=”h2″ question-8=”सामान्‍य भविष्‍य काल किसे कहते हैं ?” answer-8=”जहॉं पर भविष्य काल में कोई कार्य करने की सम्भावना हो उसे सामान्य भविष्य काल कहते हैं ।” image-8=”” count=”9″ html=”true” css_class=””]

 

Visit Facebook Page ….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Share